लंबे समय से साथ होने के बावजूद पार्टनर के साथ नहीं है खुश तो ब्रेकअप करने से न घबराएं
अगर आपको कोई और पसंद है, तो अफसोस करने की जरूरत नहीं है. किसी और को पसंद करना कोई पाप नहीं होता है. इसके साथ ही आपको लगता है कि आप उसके साथ खुश रह पाएंगे, तो वक्त आ गया है कि आप इस बात को स्वीकार करें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयदि रिश्ते में आपको बराबर धमकी मिल रही हो तो बेहतर है कि आप तुरंत अलग रास्ता बना लें. ऐसे में कई बार तो झगड़ा होने की नौबत तक आ जाती है. इससे आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
जब कभी आपको ये लगता है कि आपके फैसलों को उतनी तवज्जो नहीं दी जा रही है यदि आप पर कोई विचार थोपता है, तो अलर्ट हो जाइए और अपने लिए खड़े होना सीख लीजिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
अगर आपको लगता है कि दोनों को एक दूसरे के प्रति दिल में कोई इज्जत नहीं बती है, या फिर पार्टनर से वो इज्जत नहीं मिल रही जिसके आप हकदार हो. तो इस रिश्ते को खत्म करने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके बाद जब रिश्ता टूट तो जाता है लेकिन उसमें भी टेंशन बनकर पार्टनर आपके सामने होता है. हमेशा याद रखिए टेंशन की जगह प्यार और पार्टनर आपके खुशी की वजह होनी चाहिए, न कि दुख की. कुछ देर बाद आपको पता चलता है कि सिर्फ आप ही इस रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इस रिश्ते से अलग हो जाना में कोई बुराई नहीं है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
यदि आप का प्यार ऐसी दहलीज पर आ खड़ा हुआ है जहां आप एक दूसरे को स्वीकार करने की हालत में नहीं है. तो, ऐसे में आपको हैरान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप बेफिक्र होकर एक दूजे से अलग हो सकते हैं क्योंकि जब रिश्ते में प्यार न रह गया हो तो दूर ही रहना बेहतर होता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -